नालंदा: बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल की दीवार अचानक दुकान के ऊपर गिरी,मलबे में दबकर दो लोग गंभीर रूप से जख्मी, कई लोग बाल बाल बचे

DNB Bharat Desk

लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

लहेरी थाना इलाके के बड़ी पहाड़ी मोहल्ला में निर्माणधीन स्कूल की दीवार गिरने से मलबे से दबकर दो लोग जख्मी है । घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ अभिषेक पलासिया, बीडीओ अंजन दत्ता मौके पर पहुंच कर जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोग को बाहर निकलवाया ।

नालंदा: बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल की दीवार अचानक दुकान के ऊपर गिरी,मलबे में दबकर दो लोग गंभीर रूप से जख्मी, कई लोग बाल बाल बचे 2जिसके बाद सिद्धेश्वर शर्मा व एक अन्य जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो स्मार्ट सिटी के तहत बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल तोड़ कर पुनर्निर्माण किया जा रहा है । पीलर निर्माण के क्रम में मिट्टी की खुदाई कर एक जगह इकट्ठा किया गया था । उसी मिट्टी के ढेर को जेसीबी से हटाने के दौरान बाउंड्री की दीवार अचानक भर भरा कर सड़क किनारे गिर गया। लोगों का आरोप है कि सड़क किनारे बैठे लोगों को बिना हटाए ही मिट्टी हटाया जा रहा था ।

- Sponsored Ads-

नालंदा: बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल की दीवार अचानक दुकान के ऊपर गिरी,मलबे में दबकर दो लोग गंभीर रूप से जख्मी, कई लोग बाल बाल बचे 3इसी दौरान यह हादसा हुआ । एसडीओ अभिषेक पलासिया ने बताया कि ठेकेदार या जेसीबी चालक की लापरवाही की जांच की जा रही है । दो लोग दबकर जख्मी हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article