बेगूसराय में एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदा जल कर मौत, शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में लगी आग

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जिसमें पति-पत्नी समेत दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात जब नीरज पासवान, उनकी पत्नी कविता देवी अपने दोनों बच्चे लव एवं कुश के साथ घर में सोए हुए थे उसी वक्त बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

- Sponsored Ads-

स्थानीय लोगों के अनुसार परिवार के लोग आग लगने के बाद घर से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाए जिससे सभी की जिंदा जलकर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नीरज पासवान उनकी पत्नी कविता देवी एवं दो पुत्र 5 वर्षीय कुश एवं तीन तीन वर्षीय लव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि नीरज पासवान की पत्नी कविता देवी गर्भवती थी और इसी महीने उनका प्रसव भी होने वाला था।

फिलहाल इस घटना के बाद पूरे गांव का माहौल गम में तब्दील हो गया है और लोग जिला प्रशासन से परिवार के सदस्यों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वहीं मृतक नीरज पासवान के पिता रामकुमार पासवान ने बताया कि वह दियारा में अपने खेतों की रखवाली के लिए रुके हुए थे और आज अहले सुबह उन्हें इस घटना की सूचना मिली। तत्पश्चात वह गांव पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार नीरज पासवान राम कुमार पासवान के बड़े पुत्र थे और नीरज पासवान के अलावे राम पुकार पासवान के चार और पुत्र हैं लेकिन सभी अलग-अलग रहते हैं।

Share This Article