समस्तीपुर: बोलेरो सवार बदमाशों ने अंधाधुंध की फायरिंग, फायरिंग में एक बालक जख्मी, अस्पातल में भर्ती

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। होली के दिन ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाका दहल गया। मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के NH-28 के बल्लोचक चौक के पास की है। बताया गया है कि शाम के करीब 6:30 बजे बोलेरो सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बछवाड़ा की ओर निकल गये।

- Sponsored Ads-

ताबड़तोड़ फायरिंग की इस घटना में चौक पर खड़े एक 13 वर्षीय बच्चे को गोली लग गई जिससे वह जख्मी हो गया। बताया गया है कि बच्चे के बायें पैर को चीरते हुए गोली निकल गई। वहां मौजूद लोगों ने बच्चे के इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्चे का इलाज जारी है।

समस्तीपुर: बोलेरो सवार बदमाशों ने अंधाधुंध की फायरिंग, फायरिंग में एक बालक जख्मी, अस्पातल में भर्ती 2जख्मी बच्चे की पहचान बल्लोचक वार्ड संख्या-1 निवासी स्व. विनोद राम के पुत्र अमरेश कुमार (13 वर्ष) के रूप में किया गया। घटना को लेकर जख्मी बच्चे के चाचा बैजनाथ राम ने बताया वह और उसका भतीजा चौक पर मुर्गा का मिट लेने के लिए खड़े। उसके साथ वहां पर कई अन्य लोग भी खड़े थे। इसी दौरान अचानक एक बोलेरो से गोली चलने लगी। जब तक हम लोग कुछ समझ पाते बोलेरो सवार सभी बदमाश बछबड़ा की ओर फायरिंग करते हुए भाग निकले।

समस्तीपुर: बोलेरो सवार बदमाशों ने अंधाधुंध की फायरिंग, फायरिंग में एक बालक जख्मी, अस्पातल में भर्ती 3इसी दौरान मेरे साथ खड़े मेरे भतीजे अमरेश को एक गोली उसके पैर में लग गयी। हालांकि गोली किसने और किस पर चलाया ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अब तक गोली चलाकर भागने वाले बोलेरो के बारे में कोई भी सुराग हाथ नहीं लगी है। वहीं बच्चे का इलाज जारी है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article