चोरों ने अन्य मूर्तियों को भी क्षतिग्रस्त करने का किया प्रयास, रहूई थाना क्षेत्र के कथौली गांव स्थित प्राचीन भोला स्थान मंदिर में चोरों ने की चोरी
डीएनबी भारत डेस्क

रहूई थाना क्षेत्र के कथौली गांव स्थित प्राचीन भोला स्थान मंदिर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर से करीब 100 साल पुरानी शिवलिंग और नंदी महाराज की मूर्ति चुरा ली। इतना ही नहीं, चोरों ने अन्य मूर्तियों को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
मई फरीदा पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह मंदिर ऐतिहासिक व धार्मिक मान्यता के कारण यह घटना लोगों की आस्था को गहरा आघात पहुंचाने वाली है। उन्होंने बताया कि मंदिर में रखी मूर्तियां काफी पुरानी और कीमती है।ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
घटना की सूचना पाकर रहूई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क