बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानो की परेशानी, बारिश ने गेंहू के लहलहाते फसल को किया बर्बाद

DNB Bharat Desk

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने जिला पदाधिकारी से बछवाड़ा विधानसभा सहित संपूर्ण जिला में बेमौसम बारिश से क्षतिग्रस्त हुए फसल की आंकलन कर अन्नदाता को फसल क्षतिपूर्ति तथा उनके सभी कर्ज माफ करने की मांग

डीएनबी भारत डेस्क

भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में बीते रात हुए बेमौसम बारिश ने भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में किसानों के लहलहाते हुए फसल को क्षतिग्रस्त कर किसानों के कमर को तोड़कर रख दिया है जिसके कारण अब अन्नदाता के समक्ष आत्महत्या करने तक का नौबत आ गई है।

- Sponsored Ads-

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानो की परेशानी, बारिश ने गेंहू के लहलहाते फसल को किया बर्बाद 2यहां अधिकांश किसान काफी उम्मीद के साथ कर्ज लेकर दूसरे के जमीन पर खेती करते हैं अब उन्हें महाजन को कर्ज एवं जमीन मालिक को मालगुजारी कहां से दें इसकी चिंता भी सता रहा है। इसी को देखते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने जिला पदाधिकारी से बछवाड़ा विधानसभा सहित संपूर्ण जिला में बेमौसम बारिश से क्षतिग्रस्त हुए फसल की आंकलन कर अन्नदाता को फसल क्षतिपूर्ति तथा उनके सभी कर्ज माफ करने का मांग किया।

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानो की परेशानी, बारिश ने गेंहू के लहलहाते फसल को किया बर्बाद 3जिसके बाद पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय,लालबाबू पासवान, पूर्व जिला पार्षद राम स्वार्थ साह, किसान परमानंद चौधरी, रामकुमार चौधरी, किसानश्री रामनरेश राय, सुबोध कुमार राय सहित दर्जनों किसान ने भी फसल क्षतिपूर्ति का मांग किया है।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article