पीड़िता ने मुफ्फसिल थाने में आरोपियों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज करवाया है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में आपसी विवाद में एक महिला की पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने पिटाई का आरोप अपने ही ससुर के छोटे भाई एवं उनकी पत्नी पर लगाया है। पीड़िता की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर बिशनपुर निवासी लाल बाबू की पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में की गई है।
पीड़िता ने बताया कि पिछले दिनों उसकी सास जो वर्तमान में दिल्ली में रहती है उन्होंने पैसा भेजा था और वही पैसा प्रियंका कुमारी के द्वारा महाजन को देने की बात बताई गई। इसी से नाराज होकर उसके छोटे ससुर कन्हैया रजक एवं उनकी पत्नी सीता देवी ने उन्हें अकेले में पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। पीड़िता ने बताया कि जब उसका पति लाल बाबू उसे बचाने के लिए आया तो उन लोगों ने उसकी भी नहीं सुनी और उसके साथ भी मारपीट की।

फिलहाल पीड़िता प्रियंका देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता ने मुफ्फसिल थाने में आरोपियों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज करवाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क