नूरसराय थाना क्षेत्र के नूरसराय बाजार की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले में चोरों का गैंग इन दिनों हाईटेक तरीके से वारदातों को अंजाम दे रहा है। ताज़ा मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के नूरसराय बाज़ार स्थित पीएनबी बैंक के पास का है, जहां अज्ञात चोरों ने एक टेंट की दुकान को निशाना बनाते हुए करीब 5 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली।

पीड़ित दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि वह अपनी दुकान को रोजाना बंद करके घर चले गए थे सुबह जब टहलने निकले तो देखा कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि चोर एक कार पर सवार होकर आए थे। तीन चोरों ने मिलकर दुकान का ताला तोड़ा और अंदर रखे महंगे लाइट्स, डीजे मशीन सहित कई कीमती उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घटना स्थल नूरसराय थाना से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इसके बावजूद चोर बड़ी आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की दिशा में कार्रवाई में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क