डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत कसरैया धार, फरेह में शव को देखा गया, स्थानीय लोगों ने निकटतम थाना चौथम पुलिस को जानकारी दी जानकारी पाकर चौथम पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया,
- Sponsored Ads-

स्थानीय लोगों द्वारा कोई पहचान शव का नहीं किया। वही चौथम पुलिस द्वारा यह सूचना जारी किया गया।कोई मृतक की पहचान कर सकते हैं या इस संबंध में किन्हीं के पास कोई सूचना हो तो कृपया चौथम थानाध्यक्ष को मोबाइल नं० 8544428414 पर कॉल कर सूचित करें
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट