समस्तीपुर के विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन ब्लाइंड मामले में अब तक पुलिस का हाथ खाली, खुलासा नहीं होने से उठ रहे हैं सवाल

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिले में कई ब्लाइंड मर्डर केस में शातिर अपराधियों की शातिर चाल के आगे पुलिस एकदम बौनी साबित हुई। एक महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस मृतका की पहचान करवाने में ही विफल रही। नतीजा इन हत्याकांडों पर आखिरकार रहस्य का पर्दा नहीं हट सका। साथ ही जिले के अन्य जगहों पर हुए अन्य कई हत्याकांड की गुत्थी भी पुलिस सुलझाने में असफल रही है। पुलिस की कार्यशैली पर लगातार आमलोग भी अब सवाल उठाने लगे हैं। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई कांड ऐसे हैं जिसकी जांच ठंडे बस्ते में चली गई व अपराधी गिरफ्त में नहीं आए।

समस्तीपुर के विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन ब्लाइंड मामले में अब तक पुलिस का हाथ खाली, खुलासा नहीं होने से उठ रहे हैं सवाल 2पटोरी प्रखंड के मध्य विद्यालय जोरपुरा में कार्यरत शिक्षक चितरंजन कुमार को बाइक सवार बदमाशों ने 5 नवंबर 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना हलई थाना क्षेत्र के दरबा चौर में नून नदी बांध के पास हुई थी। घटना तब हुई जब शाम 5 बजे शिक्षक स्कूल में छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। धीरे-धीरे ही सही हर पहलू पर जांच हो चुकी है लेकिन कोई ऐसा ठोस सबूत नहीं मिला, जिससे शिक्षक हत्याकांड का खुलासा हो सके। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव में हुये डबल मर्डर का खुलासा अब तक नहीं हो सका है।

समस्तीपुर के विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन ब्लाइंड मामले में अब तक पुलिस का हाथ खाली, खुलासा नहीं होने से उठ रहे हैं सवाल 321 दिसंबर को प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता एवं दिव्यांग ई-रिक्शा चालक गणेशी साहनी की बाइक सवार बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के महीनों बीत जाने बाद भी पुलिस अंधेरे में ही तीर मार रही है। इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया गया था, पुलिस ने अब तक यह भी स्पष्ट नहीं किया है। इस हत्याकांड में और भी कौन-कौन से लोग शामिल है इस बात का भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस की गिरफ्त से अब तक घटना को अंजाम देने वाले तीनों शुटर फरार भी चल रहे है। तीनों बाइक सवार शूटर सीसीटीवी में कैद भी हुए थे, लेकिन अब तक तीनों की पहचान तक नहीं हो सकी है।अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी पंचायत के दशरजा चौर में एक गेहूं की खेत में 31 मार्च की सुबह एक महिला का शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी थी।

समस्तीपुर के विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन ब्लाइंड मामले में अब तक पुलिस का हाथ खाली, खुलासा नहीं होने से उठ रहे हैं सवाल 4घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस हत्यारे को ढूंढना तो दूर अब तक मृत महिला की शिनाख्त तक नहीं कर सकी है।1 अगस्त को घटहो थाना क्षेत्र के अरमौली के समीप घटहो- सरायरंजन मुख्य मार्ग पर बाइक से तेज बारिश के बीच जा रहे मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा गांव निवासी रामप्रवेश पटेल के पुत्र शिवम कुमार (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस को अब तक कुछ खास सफलता नहीं मिली है। घटना की जांच को ले पुलिस अंधेरे में ही तीर चला रही है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह का दावा है की एक हफ्ते में इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।सभी घटनाओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

कई मामलों में विशेष टीम गठित कर जांच व छापेमारी की जा रही है। तकनीकी साक्ष्य व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जल्द ही ब्लाइंड मामलों का खुलासा कर अपराधियों को जेल भेजा जाएगा। घटहो में शिवम हत्याकांड का खुलासा अगले हफ्ते तक कर दिया जाएगा।

Share This Article