डॉक्टर पर छात्रों का आरोप है की डॉक्टर ने इलाज करने से इंकार करते हुए कहा की जाओ तुम अपने माँ बाप को बुलाना है, बुला लो।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में गालीबाज दरोगा के बाद एक सरकारी डॉक्टर पर मरीज के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में मरीज और डॉक्टर के बीच काफी देर तक बहसा बहसी होता रहा। लगातार डॉक्टर के द्वारा मरीज के साथ बदतमीजी करने पर उतारू हो गया। डॉक्टर के बदतमीज से नाराज होकर मरीज रुपी छात्र गाँधीगिरी करता हुआ नजर आया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। पूरा मामला सदर अस्पताल बेगूसराय की है। जहाँ सदर अस्पताल में पदस्थापित एक डॉक्टर पर मरीजों को इलाज के बदले गाली गलौज और बदतमीजी करने का आरोप लगा है।
यह तस्वीर है बेगूसराय सदर अस्पताल की जहाँ आप देख सकते है की धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर मरीज के साथ क्या सलूक करते है। वही जब मीडिया के द्वारा वीडियो बनाना शुरू किया तो मीडिया के साथ भी डॉक्टर बदतमीजी करने लगे। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से बदतमीज डॉक्टर कुर्सी पर पैर पैर रखकर बैठे हुए हैं और छात्र मरीजों के साथ किस तरह से व्यवहार कर रहे हैं। एक तरह सरकार जहाँ स्वास्थ्य व्यवस्था के दुरुस्त करने के बड़े बड़े दाबे कर रही है। वही तस्बीरो में देखा जा सकता है की सरकार से तनख्वाह के रूप में मोटी रकम लेने वाले डॉक्टर इलाज के बदले मरीज को इलाज नहीं करने और पुर्जा को फेकते हुए नजर आ रहे है। यह हंगामा तकरीबन दो घंटा तक सदस ताल में चला रहा।
इस दौरान काफी देर तक अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। बताते चले की शहर के एक कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट की घटना घटी थी। इस मारपीट में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था।घायल छात्र इलाज के साथ डॉक्टर से जल्दी से इंनजूरी बनाने की बात कहते है। पर दोनो छात्र पर डॉक्टर साहेब भड़क जाते है और मरीज को बाहर निकलने को कहते है। इसी बात पर दोनों में काफी देर तक कहासूनी होती रहती है। और सुरक्षा कर्मी के सामने ही माहौल गर्म बना रहता है। डॉक्टर पर छात्रों का आरोप है की डॉक्टर ने इलाज करने से इंकार करते हुए कहाँ की जो तुम अपने माँ बाप को बुलाना है। बुला लो। बात माँ बाप तक ले जाने पर छात्र गरम हो गए। और वीडियो बनाने लगे तों डॉक्टर और भड़क गए।
जिसपर छात्र और उग्र हो गए। छात्रों ने बताया की उन लोगो के साथ मारपीट की घटना घटित हुई थी। जिसको लेकर वों लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल आये थे पर डॉक्टर ने इंजूरी बनाने से इंकार कर दिया और माँ बाप को बुला देने की धमकी देने लगा। और उसके बाद गाली गलौज करने लगा। वही डॉक्टर का कहना है की स्टूडेंट के नाम पर गुंडागर्दी करेंगे तों यह बर्दास्त नहीं किया जायेगा। गेट बंद होने पर डॉक्टर ने बताया ने एक डॉक्टर और तीन दरबाजा होने के कारण एक गेट खुला रहता है और बांकी दो गेट बंद रहता है। डॉक्टर ने अपने ऊपर लगे इल्जाम को बेबुनियाद बताया है।
डीएनबी भारत डेस्क