बछवाड़ा के मुरलीटोल चौक पर आग लगने से चार दूकान समेत हजारो रुपये का सामान जलकर राख

DNB Bharat Desk

 

फूस से निर्मित डिप्पो में अचानक एक साथ आग लग गई और जब तक लोग कुछ समझ पाते आग अपना विकराल रुप धारण कर लिया।

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल चौक पर सोमवार की रात आग लगने से चार दूकान समेत दुकान में रखा सभी समान जलकर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीण व् अग्निशामक दास्तां की टीम की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा के मुरलीटोल चौक पर आग लगने से चार दूकान समेत हजारो रुपये का सामान जलकर राख 2स्थानीय ग्रामीणों कहा कि सूरो बनियाटोल निवासी महादेव साह के मिठाई दुकान व सूरो निवासी बबलु कुमार राय के फूस से निर्मित डिप्पो में अचानक एक साथ आग लग गई और जब तक लोग कुछ समझ पाते आग अपना विकराल रुप धारण कर लिया। देखते ही देखते समसीपुर भीड़ निवासी हरेराम राय का पान दुकान गुमटी में भी आग पकड़ लिया,

बछवाड़ा के मुरलीटोल चौक पर आग लगने से चार दूकान समेत हजारो रुपये का सामान जलकर राख 3ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दमकल कर्मी को दिया। घटना स्थल पर अग्निशामक दास्तां की टीम व स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वही एक घंटे के बाद अचानक फरछीवन निवासी अशोक शर्मा के लुहरसारी की दुकान में आग पकड़ लिया, और देखते ही देखते फुस से निर्मित दुकान समेत दुकान में रखा सभी समान जलकर राख हो गया।

बछवाड़ा के मुरलीटोल चौक पर आग लगने से चार दूकान समेत हजारो रुपये का सामान जलकर राख 4 वही अग्निशमन दास्तां व ग्रामीणो की मदद से आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुरली टोल चौक पर तीन दिनों के अन्दर आग लगने की दुसरी घटना है, विगत तीन दिन पुर्व आग लगने से तीन फल का दुकान जलकर राख हो गया था।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article