ठिकेदार के अधीन कार्यरत सफाई कर्मी, नाईट गार्ड व रसोईया ने प्राइवेट कम्पनी पर तीन महीने कार्य कराने के उपरांत फरार होने का आरोप लगाते हड़ताली चौक पर दिया धरना

DNB Bharat Desk

 

कंपनी के द्वारा उनसे बहाली के बदले 25 हजार रुपए भी लिए गए थे.

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के विभिन्न स्कूलों मे ठिकेदार के अधीन काम करने वाले सफाई कर्मी नाइट गार्ड और रसोइयों के द्वारा समाहरणालय स्थित हरताली चौक पर धरना और प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया. जिनकी शिकायत है की एक प्राइवेट कंपनी के द्वारा उनकी नियुक्ति सफाई कर्मी, रात्रि के रूप में की गई 3 महीने काम करने के उपरांत कंपनी भाग गई.

- Sponsored Ads-

ठिकेदार के अधीन कार्यरत सफाई कर्मी, नाईट गार्ड व रसोईया ने प्राइवेट कम्पनी पर तीन महीने कार्य कराने के उपरांत फरार होने का आरोप लगाते हड़ताली चौक पर दिया धरना 2जिसके कारण उनके समाने भूखमरी की स्थिति बनी हुई है. इनकी शिकायत है कि कंपनी के द्वारा उनसे बहाली के बदले 25 हजार रुपए भी लिए गए थे वह भी उन लोगों को अब तक वापस नहीं हुआ है. बताते चले की बहाल संस्था द्वारा बहाल कर्मी से तीन साल का एग्रीमेंट कर्मियों की मांग है कि ठिका सिस्टम को हटाकर उनकी नियमित बहाली की जाए. साथ ही संस्था के द्वारा 3 साल के एग्रीमेंट पर की गई बहाली के बाबजूद संस्था द्वारा भाग जाने पर उचित कारवाई की जाय.

ठिकेदार के अधीन कार्यरत सफाई कर्मी, नाईट गार्ड व रसोईया ने प्राइवेट कम्पनी पर तीन महीने कार्य कराने के उपरांत फरार होने का आरोप लगाते हड़ताली चौक पर दिया धरना 3बताते चले कि बेगूसराय बताते चले की निदेशक प्रशासन अपर सचिव शिक्षा विभाग के पत्रांक के आधार पर 23 अगस्त में इन सभी की बहाली की गई थी जिसके बाद ये लोग लगातार काम करते रहे. लगभग चार महीने पहले कंपनी भाग गया.. जिसके खिलाफ ये कर्मी लगातार प्रदर्शन कर रहे है.

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article