डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में आज राष्ट्रीय जन जन पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा हर हर महादेव चौक स्थित एनएच 31 को एवं तेघड़ा के दुलारपुर में एनएच-28 को जाम कर बिहार सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा किया जा रहा है।
इस दौरान एनएच जाम रहने से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है और गाड़ी की लंबी कतार लग गई है।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिस तरीके से मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की गई है यह गिरफ्तारी चौथे स्तंभ पर हमला है।
उन्होंने बिहार सरकार से साफ तौर से मांग की है कि मनीष कश्यप की गिरफ्तारी हुई है उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। बताते चलें कि तमिलनाडु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था जिसको लेकर काफी बिहार में बवाल हुआ था।
और पिछले दिनों मनीष कश्यप की गिरफ्तारी हुई थी इसी से नाराज होकर आज राष्ट्रीय जन जन पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बंद का आह्वान किया गया है।
बेगूसराय से सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट