एन एच निर्माण में स्कूल का कुछ अंश बाधक बन रहा था जिसे एन एच ए आई के द्वारा तोड़ भी दिया गया लेकिन उस हिस्से को तोड़ने के बाद अब स्कूल के स्थानांतरण की बात कही जा रही है और प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर को हरिपुर में शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में जीरोमाइल से खगड़िया तक हो रहे फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान एनएचएआई पर मनमानी का आरोप लगाकर आज बरौनी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर के छात्र छात्राओं ने जमकर बवाल काटा एवं कुर्सी टेबल के साथ एन एच 31 को जाम कर दिया तथा नारेबाजी की । दरअसल बताया जा रहा है कि एन एच निर्माण में स्कूल का कुछ अंश बाधक बन रहा था जिसे एन एच ए आई के द्वारा तोड़ भी दिया गया लेकिन उस हिस्से को तोड़ने के बाद अब स्कूल के स्थानांतरण की बात कही जा रही है और प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर को हरिपुर में शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है।
इसी बात से नाराज छात्र-छात्राओं ने आज जिला प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है एवं सड़क जाम किया है । छात्र-छात्राओं का कहना है कि यदि इस विद्यालय को बंद कर दिया गया और हरपुर शिफ्ट किया गया तो छोटे-छोटे बच्चों को इस विद्यालय तक जाने में काफी परेशानी होगी और उनकी पढ़ाई लिखाई पर भी इसका असर पड़ेगा। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि उन लोगों के द्वारा एन एच के निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं की जा रही है ।
लेकिन विद्यालय का जो भी भाग बचा हुआ है उतने में ही जिला प्रशासन को विद्यालय संचालन की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे कि छात्र-छात्राओं के पढ़ाई एवं उनकी सुरक्षा पर कोई खतरा उत्पन्न ना हो और विद्यालय को पूर्व की तरह यही संचालित किया जाए। फिलहाल छात्र-छात्राओं के साथ-साथ ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अभी भी एन एच 31 पर जमे हुए हैं ।
डीएनबी भारत डेस्क