भाव से मिलते हैं भगवान- राधा किशोरी जी

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

तेघड़ा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 अयोध्या चौक के समीप आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन शुक्रवार को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

- Sponsored Ads-

इसके पूर्व सुबह में सैकड़ों महिलाओं ने ताजपुर गाँव से कलश यात्रा निकाली जो ताजपुर आधारपुर आदि गाँव का भ्रमण करते हुये कथास्थल तक पहुँची। वृन्दावन से पहुँची कथावाचक राधा किशोरी जी के संगीतमय कथावाचन से देर शाम तक श्रद्धालु आत्मविभोर होते रहे।

भाव से मिलते हैं भगवान- राधा किशोरी जी 2इस मौके पर राधा किशोरी जी ने कहा कि भगवान भाव के भूखे होते हैं। जो भक्त सच्चे हृदय से भगवान को याद करते हैं उनके लिये भगवान सदा विराजमान रहते हैं।

भाव से मिलते हैं भगवान- राधा किशोरी जी 3उन्होंने कहा कि भगवान हमेशा भक्तों का मान रखते हैं। सात दिवसीय कथा वाचन को लेकर धर्म प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है।

भाव से मिलते हैं भगवान- राधा किशोरी जी 4मौके पर आधारपुर ठाकुरवाड़ी के महंथ गोपाल दास जी महाराज, रमण कुमार, रंजीत कुँवर, पूर्व मुखिया कृष्णमोहन सिंह, रामबली सिंह, शिव कुमार केजरीवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

Share This Article