उद्घाटन मैच में तेघड़ा की टीम ने वीरपुर को 20 रनों से किया पराजित

DNB Bharat Desk

 

पहले बल्लेबाजी करते हुये तेघड़ा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 259 रन बनाया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर बीपीएस प्लास टू विद्यालय परिसर में रविवार को जिलास्तरीय सौरभ आनंद स्मृति ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन वीरपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया।इस अवसर पर उद्घाटन मैच वीरपुर और तेघड़ा के बीच खेला गया।

- Sponsored Ads-

जिसमें तेघड़ा की टीम 20 रन से विजयी हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुये तेघड़ा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 259 रन बनाया। जवाब में खेलते हुए वीरपुर की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 239 रन ही बना सकी। तेघड़ा की ओर से सर्वाधिक 96 रन बनाने वाले अंकित कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 47 गेंद पर 11 चौका व 6 छक्के की मदद से उक्त स्कोर को बनाया।

उद्घाटन मैच में तेघड़ा की टीम ने वीरपुर को 20 रनों से किया पराजित 2विजेता टीम की ओर से अनुराग ने 75 रन तथा उपविजेता टीम की ओर से उज्ज्वल ने 75 रन बनाये। मौके पर मुखिया दीपक कुमार, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, भाजपा नेता चुन्नू कुमार चंदन, सुधेश कुमार, हीरा, संतोष, सरपंच दयानंद झा, उमेश झा, कुलजीत आदि उपस्थित थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article