अमरावती ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के अलावे खेल कूद में भी भाग लेना चाहिये जिससे बच्चों का शारीरिक विकाश तथा पढ़ने में रुचि बढ़ती है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के गरहरा में खेल कूद बच्चों का मानसिक,शारिरिक, बौद्धिक एवं सामाजिक जीवन के विकाश में मिल का पत्थर साबित होती है उक्त बातें बुधवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ गरहरा द्वारा संचालित प्रोजेक्ट बाल शिक्षा निकेतन स्काउट पार्क गरहरा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए स्काउट जिला सचिव जीवानन्द मिश्रा ने कही।
उन्होंने ने कहा कि आज संयोग बहुत अच्छा है इस खेल कूद कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार दिवस के अवसर पर किया गया है।वही मौके पर बोलते हुए सहायक जिला आयुक्त रोवर, मनोज कुमार सिंह,डीटीसी स्काउट,, विपिन कुमार पांडे, डिओसी स्काउट मनीष कुमार, अमरावती ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के अलावे खेल कूद में भी भाग लेना चाहिये जिससे बच्चों का शारीरिक विकाश तथा पढ़ने में रुचि बढ़ती है।
इस कार्यक्रम में अतिथि का स्वागत संजय कुमार एवं प्रांजल कुमार कर रहे थे ।वही कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य मो महताब कर रहे थे।
खेल कूद कार्यक्रम के तहत साइकिल दौर,चमच्च दौर,सुई धागा,कबड्डी,बैट बॉल, दो सौ मीटर,सौ मीटर,कुर्सी दौर के अलावे अन्य दौर का आयोजन किया जा रहा है।यह गेम 22 से 24 मार्च तक चलाया जायेगा।तथा बच्चों को पुरस्कार 31 मार्च को वार्षिक कार्यक्रम में दिया जायेगा।
मौके पर शत्रुघ्न प्रसाद,अंकु कुमारीं,स्वाति कुमारीं,चंदन कुमार, शशि कांत,मुन्नी कुमारी ,सुरुचि कुमारीं, नंदनी रानी,अनुप्रिया, बबली कुमारींआदि उपस्थित थी।वही कार्यक्रम की शफलता के लिये जिला आयुक्त गाइड डॉ शालिनी जैन,डॉ कमल कुमार भगत,नेहा अमर,वंदना मिश्र,खुसबू सिन्हा, एफडी मुंडा महेश दस ने बधाई दी है।
बेगूसराय गरहरा से नीरज कुमार की रिपोर्ट