समस्तीपुर: मोरवा में स्व.रामनारायण सिंह निषाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में मोरवा की टीम ने हरपुर भिंडी टीम को 7 विकेट से किया पराजित

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर मोरवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुनाई बसही भूतनाथ हाई स्कूल के प्रांगन में  स्व.रामनारायण सिंह निषाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मोरवा व हरपुर भिंडी के बीच खेला गया पहले बैटिंग करते हुए भिंडी की टीम 16 ओवर में 10 विकेट पर 124 रन बनाये  वही मोरवा की टीम 9 ओवर में 3 विकेट पर 125 रन बना कर मैंच जीत लिया |

समस्तीपुर: मोरवा में स्व.रामनारायण सिंह निषाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में मोरवा की टीम ने हरपुर भिंडी टीम को 7 विकेट से किया पराजित 2 फाइनल मैंच का मुख्य अतिथि vip पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा समाजसेवी निशांत कुशवाहा व प्रदेश प्रवक्ता प्रिया सिंह जी एवं महिला जिला अध्यक्ष पुष्पा सहनी जी  व मुखिया चौधरी सहनी जी के द्वारा मैंच का समापन किया गया!

समस्तीपुर: मोरवा में स्व.रामनारायण सिंह निषाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में मोरवा की टीम ने हरपुर भिंडी टीम को 7 विकेट से किया पराजित 3इस मौक़े पर उपस्थित vip पार्टी मोरवा के युवा प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ सहनी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष जय कुमार सहनी, वंगरा के पूर्व मुखिया विनोद पासवान,चिंटू कुमार ,सनोज कुमार,विकाश कुमार,महेश सहनी,टूर्नामेंट के संचालन कर्ता संतोष सहनी,सन्नी कुमार,रंजीत बैठा,महेश कुमार,प्रिंस कुमार,लालू,सोनु कुमार,जयशंकर,सुमन कुमार साहित बसही, भिंडी,चकसिकंदर पंचायत के तमाम आविभावक व सैकड़ो युवा साथी मौजूद थे!

Share This Article