डीएनबी भारत डेस्क
राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आज बेगूसराय में भी सैकड़ो की संख्या में छात्राओं ने रैली निकाली एवं साइकिल जुलूस निकालकर शहर की सड़कों पर लोगों को जागरूक किया। छात्राओं का कहना है कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में बढ़-कर कर भाग ले रहे हैं और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रही हैं।

वहीं महिला पदाधिकारी ने भी कहा कि आज हम बालिकाओं को सशक्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं । सरकार के द्वारा बालिकाओं के उत्थान एवं उन्हें सशक्त बनाने में की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं और लड़कियां भी बढ़ चढ़कर इसमें भाग ले रहे हैं।
आने वाले दिनों में बगैर बालिकाओं के किसी भी विकास की योजना की कल्पना नहीं की जा सकती। अतः बालिकाओं के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि भ्रूण हत्या एवं बालिका हत्या, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों से लोगों को बचना चाहिए। जिससे कि हमारा राष्ट्र आगे बढ़ सके।
डीएनबी भारत डेस्क