भगवानपुर पीएचसी में परिवार नियोजन के तहत 17 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण ऑपरेशन

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के भगवानपुर पीएचसी में सोमवार को परिवार नियोजन को ले 17 महिलाओं का बंध्याकरण  ऑपेरशन किया गया। पीएचसी  फैमिली प्लानिंग काउंसलर नियति कुमारी मिश्रा ने बताया कि डॉ. दिलीप कुमार ने 17 महिलाओं का पीएचसी प्रभारी डॉ.मनोज कुमार के उपस्थिति  मे  सफल ऑपरेशन किया।

- Sponsored Ads-

भगवानपुर पीएचसी में परिवार नियोजन के तहत 17 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण ऑपरेशन 2मौके पर हेल्थ मैनेजर आशुतोष गांधी  एएनएम श्वेता,गुंजा ,जीएनएम अमोग्य राज और कमलेश सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Share This Article