सड़क किनारे एक झोंपड़ी में जा घुसा पिकअप वाहन, एक परिवार के छह सदस्य हुए ज़ख़्मी

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवध तिरहुत सड़क के तिलरथ वायरलेस के समीप सड़क किनारे एक झोपड़ी में मंगलवार की अल सुबह करीब छः बजे तिलरथ की तरफ़ से बथौली की ओर आ रही एक मालवाहक पिक अप अनियंत्रित होकर जा घुसी। जिससे झोपड़ी में सोए हुए तथा बैठे हुए 6 सदस्य गम्भीर रूप से घायल हो गया।

- Sponsored Ads-

सड़क किनारे एक झोंपड़ी में जा घुसा पिकअप वाहन, एक परिवार के छह सदस्य हुए ज़ख़्मी 2घटना की सूचना पाते ही बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच सभी जख्मियों को इलाज हेतु शहर स्थित एक अस्पताल में दाखिल कराया। जहां सभी इलाजरत है तथा चिकित्सा दल द्वारा सभी जख्मियों को ख़तरे से बाहर बताया जा रहा है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए तिलरथ निवासी ज़ख़्मी हरे राम ठाकुर, सन्नी कुमार, सुमन कुमार, क्रिस कुमार, छोटू कुमार, दिलीप ठाकुर के परिजन सोनी देवी, गुंजा कुमारी, राज कुमारी देवी, पुतुल देवी, जया देवी, ललिता देवी ने बताया कि वह अपने झोपड़ी में सोए हुए थे और कुछ लोग जो जगे हुए थे वह सब भागकर जान बचाए हैं।

सड़क किनारे एक झोंपड़ी में जा घुसा पिकअप वाहन, एक परिवार के छह सदस्य हुए ज़ख़्मी 3वहीं दूसरी ओर झोपड़ी में पिकअप घुसने से पहले ही सड़क के दाहिने किनारे स्थित झोपड़ी में खड़ी एक टोटो को धक्का मारा जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस संबंध में देर शाम तक मामले का प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article