एलजेपी आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बेगूसराय जिले के बखरी पहुंचे, जहां से वह सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव बेलाही मतदान करने के लिए गए
डीएनबी भारत डेस्क
एलजेपी आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज हेलीकॉप्टर से बेगूसराय जिले के बखरी पहुंचे जहां से वह सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव बेलाही मतदान करने के लिए जाएंगे। इस दौरान हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वह संवाददाताओं से भी रूबरू हुए और लोगों से मतदान करने की अपील की। चिराग पासवान ने कहा कि मतदान सभी लोगों का अधिकार है और मतदान से देश का भविष्य तय होता है, अतः लोगों को बढ़ चढ़कर मतदान के पर्व में हिस्सा लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक चुनाव में अपने पैतृक गांव मतदान करने के लिए आते हैं और लोगों को जागरुक भी करते हैं। साथ ही साथ उन्होंने माना कि पिछले दो चरण में मत प्रतिशत में कुछ कमी दर्ज की गई थी। खासकर बिहार में मतदान का प्रतिशत कम रहा था लेकिन अब मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है और निश्चित रूप से आने वाले सभी चरणों में मत प्रतिशत में वृद्धि होगी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को भी आरे हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष एवं तेजस्वी यादव तथा लालू यादव के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लगातार आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है जो कहीं से उचित नहीं है।
एक संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के संबंध में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग बिल्कुल अशोभनिय है। उन्होंने विपक्ष को आरे हाथों लेते हुए कहा कि वह लोगों को डरा रही है कि आरक्षण खत्म हो जाएगी एवं मोदी की सरकार आएगी तो आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन गौर करने की बात है कि पिछले 10 वर्षों से नरेंद्र मोदी की सरकार है ना तो अब तक किसी का आरक्षण खत्म हुआ और ना ही मुसलमान को किसी अन्य प्रकार से परेशान किया गया।
बल्कि आलम यह है कि देश की जनता प्रधानमंत्री पर विश्वास करती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी को ही गारंटी मानती है। चिराग पासवान आज अपने पैतृक गांव खगरिया के बेलाही में मतदान करेंगे तत्पश्चात विभिन्न जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करने के लिए बेगूसराय से रवाना हो जाएंगे।
डीएनबी भारत डेस्क