बिहारशरीफ में नालंदा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का असाधारण आम सभा का किया गया आयोजन

DNB Bharat Desk

 

अस्थावां विधायक सह अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने किया उद्घाटन, उपाध्यक्ष पंकज कुमार भी रहे मौजूद

डीएनबी भारत डेस्क

नालन्दा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की असाधारण आम सभा सोमावर को बिहारशरीफ में आयोजित की गई। सभा में बैंक के उपविधि में हुए संशोधनों को मंजूरी दी गई। सभा की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने की। सभा में उन्होंने बैंक की वित्तीय स्थिति और पिछले वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी।

- Sponsored Ads-

बिहारशरीफ में नालंदा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का असाधारण आम सभा का किया गया आयोजन 2उन्होंने बताया कि बैंक का वित्तीय स्वास्थ्य और स्थायिता मजबूत हुई है। बैंक ने नई तकनीकी उन्नति, डिजिटलीकरण और ग्राहक सेवा में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं। बैंक के अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक अपनी स्थापना के बाद से लगातार प्रगति कर रहा है।

बिहारशरीफ में नालंदा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का असाधारण आम सभा का किया गया आयोजन 3उन्होंने कहा कि बैंक ने किसानों को धान अधिप्राप्ति के लिए कैश क्रेडिट की सुविधा प्रदान करके नालंदा जिले में धान अधिप्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि बैंक भविष्य में भी किसानों और अन्य ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article