रोजेदारों ने इफ्तार कर अपने व मुल्क की तरक्की, अमन चैन और भाईचारगी की दुआएं मांगी
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर-रहमतों और नेमतों के पवित्र माह रमजान के मौके पर शनिवार की शाम शहर के ताजपुर रोड स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता अंजारुल हक सहारा के आवास पर दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें जिले के रोजेदारों, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिकों सहित प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। दावते इफ्तार में सैकड़ों रोजेदारों ने इफ्तार कर अपने तथा मुल्क की तरक्की, अमन चैन और भाईचारगी की दुआएं मांगी।
इस अवसर पर इफ्तार में मौजूद ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि रोजा अल्लाह की भेजी हुई बहुत बड़ी नेमत है, जो समाज में आपसी सद्भभाव, भाईचारा, अमन चैन और समृद्धि का संदेश लेकर आता है। रोजेदारों की रोजा हिंदू मुस्लिम एकता को पवित्रता के साथ जोड़ने का काम करता है। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता मो. अंजारुल हक सहारा ने इसे गंगा-जमुनी तहजीब व कौमी एकता की मिशाल बताया एवं कहा कि इफ्तार का मकसद आपसी भाईचारे व प्रेम को मजबूत करना है।
मौके पर डीडीसी संदीप शेखर, विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, सदर एसडीओ दिलीप कुमार, सदर एसडीपीओ संजय पांडे , राजद प्रवक्ता इकबाल मो. समी, हकीम शमीम, तय्यब परवेज, सोहैल अहमद, बॉबी शबनम, आदिल खान आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट