मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे अस्थावां विधानसभा, वेनार गांव में किया जनसभा को संबोधित, एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट

DNB Bharat Desk

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरमेरा से किया रोड से शुरू,हजारों की संख्या में समर्थकों की उमड़ी भीड़,बिंद वेनार अस्थावां बलबापर सोइवापर मालती में नकटपुरा रहुई किया रोड शो

डीएनबी भारत डेस्क

सातवे चरण के चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय नालंदा दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लगातार दो दिनों तक प्रचंड गर्मी के बीच पूरे नालंदा जिले के हिलसा बिहार शरीफ और राजगीर अनुमंडल में रोड शो किया। मंगलवार को नीतीश कुमार का रोड शो सरमेरा प्रखंड से शुरू हुआ।

- Sponsored Ads-

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे अस्थावां विधानसभा, वेनार गांव में किया जनसभा को संबोधित, एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट 2यह रोड शो बिंद मलामा अमावा अस्थावां बाजार मालती रहुई बाजार बढौना चंडी सोहसराय हाल्ट होते हुए नगरनौसा में समाप्त हुआ। मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर रहुई बाजार में जेडीयू नेता भवानी सिंह राकेश पटेल विधायक डॉ जितेंद्र कुमार समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता चिलचिलाती रूप में हाथों में माला लेकर खड़ा रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे अस्थावां विधानसभा, वेनार गांव में किया जनसभा को संबोधित, एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट 3आपको बता दें कि निवर्तमान सांसद कौशलेंद्र कुमार के विरुद्ध नालंदा जिले के कई ऐसे इलाके हैं जहां काफी विरोध देखा जा रहा है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इन सभी विरोधाभास को समाप्त करने और वोटरों को गोलबंद करने को लेकर रोड शो करना पड़ा।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article