राजगीर खेल एकेडमी में उद्घाटन को लेकर पहुंचे थे सीएम
हालाँकि यह शेड हेलीकॉप्टर से कुछ दूर ही था,लेकिन कही ना कही सुरक्षा को लेकर यह एक चूक कहा जा सकता है,हेलीकॉप्टर में मंत्री विजय चौधरी सम्राट चौधरी भी थे मौजूद

डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजगीर स्थित खेल अकादमी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इनडोर स्टेडियम संख्या दो का उद्घाटन किया। इस स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट, हैंडबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और हॉकी प्रैक्टिस टर्फ जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं, जो राज्य के उभरते खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करेंगी।
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह के दौरान खिलाड़ियों से बातचीत की और उनके उत्साहवर्धन के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, सुनील कुमार एवं सुरेंद्र मेहतासुनील सांसद कौशलेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।बाहर से आए खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों ने स्टेडियम की आधुनिक सुविधाओं और बिहार सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की।
वही मंत्री डॉ सुनील और सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि इस प्रकार की पहल से न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि खेल के प्रति गंभीरता और प्रतिबद्धता भी विकसित होती है।राज्य सरकार द्वारा “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” जैसी योजना की घोषणा से खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और जोश का संचार हुआ है।
स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों का मानना है कि इस स्टेडियम के बन जाने से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखरने का सुनहरा मौका मिलेगा। आज राजगीर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन होना बिहार के लिए गर्व की बात है इससे बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास होगा।
डीएनबी भारत डेस्क