बरौनी रिफाइनरी में चतुर्थ तिमाही की ऑनसाइट-कम-ऑफसाइट आपदा मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

DNB BHARAT DESK

वैधानिक दिशा-निर्देशों के अनुरूप, जिला प्रशासन के समन्वय से वार्षिक रूप से ऑनसाइट-कम-ऑफसाइट डिजास्टर ड्रिल का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में, दिनांक 11.02.2025 को बरौनी रिफाइनरी में Q4/2024-25 के लिए ऑनसाइट-कम-ऑफसाइट डिजास्टर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास के अंतर्गत परिदृश्य के रूप में क्रूड टैंक TK-502 से बैरो पिट में तेल रिसाव और पूल फायर की स्थिति को लिया गया।

- Sponsored Ads-

घटना की सूचना मिलते ही, अग्निशमन दल तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचा। स्थिति की गंभीरता का आकलन करने के पश्चात, आपातकालीन प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन योजना (ईआरडीएमपी) को लागू किया गया। ड्रिल अपराह्न 3.00 बजे प्रारंभ की गई।

बरौनी रिफाइनरी में चतुर्थ तिमाही की ऑनसाइट-कम-ऑफसाइट आपदा मॉक ड्रिल का सफल आयोजन 2लेवल 1 (प्रमुख आग) का सायरन 03:12 बजे बजा जब स्थिति पहले प्रयास द्वारा नियंत्रित नहीं की जा सकी। इसके बाद, स्थिति में और वृद्धि होने पर ईडी और रिफाइनरी प्रमुख के परामर्श के बाद सीआईसी (मुख्य घटना नियंत्रक) द्वारा ऑनसाइट आपदा घोषित की गई और लेवल 2 (ऑनसाइट) आपदा सायरन 03:21 बजे बज गया । ईआरडीएमपी के अनुसार आपातकालीन आपदा प्रबंधन टीम तुरंत कार्रवाई में आ गई। डीएम बेगूसराय के परामर्श से सीआईसी द्वारा ऑफसाइट डिजास्टर घोषित किया गया, और लेवल 3 (ऑफसाइट डिजास्टर) सायरन 03:45 बजे बजाया गया।

तत्पश्चात, विभिन्न आपातकालीन प्रबंधन इकाइयों के संयुक्त प्रयासों से स्थिति को नियंत्रित किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई। अंततः, स्थिति की पूर्ण समीक्षा के पश्चात ‘ऑल क्लियर’ सायरन 04:10 बजे बजाया गया।

बरौनी रिफाइनरी में चतुर्थ तिमाही की ऑनसाइट-कम-ऑफसाइट आपदा मॉक ड्रिल का सफल आयोजन 3इस ड्रिल का नेतृत्व बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख  सत्य प्रकाश द्वारा किया गया। अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारियों में मुख्य घटना नियंत्रक की भूमिका में मुख्य महाप्रबन्धक(तकनीकी)  एस के सरकार, मीडिया समन्वयक की भूमिका में मुख्य महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) डॉ. प्रशांत राउत, आपदा समन्वयक की भूमिका में महाप्रबन्धक(तकनीकी सेवाएं)  ए के रॉय एवं सीआईएसएफ, फायर एवं सेफ्टी टीम के सदस्य सम्मिलित रहे।

रिफाइनरी मुख्यालय टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपातकालीन आपदा प्रबंधन टीम को सतत परामर्श प्रदान किया। इस टीम में महाप्रबन्धक(एचएसई) ऋषि श्री शर्मा आदि वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित रहे।

मॉक ड्रिल के उपरांत डी-ब्रीफिंग सत्र बरौनी रिफाइनरी के ऑफिसर क्लब में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने की। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन जिला प्रशासन बेगूसराय के प्रतिनिधि ने रिफाइनरी और प्रशासन के समन्वित प्रयासों की सराहना की। डी-ब्रीफिंग सत्र के दौरान, वास्तविक घटनाओं के दौरान बेहतर नियंत्रण के लिए प्राप्त अनुभवों एवं सुधार योग्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।

बरौनी रिफाइनरी निरंतर आपातकालीन स्थितियों से निपटने की अपनी तत्परता को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे सुरक्षित एवं निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

Share This Article