मौसम का बदला मिजाज ठंड से रहें सावधान थोड़ी सी लापरवाही से आप पर सकते हैं खतरों में

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

विपरीत मौसम और मनुष्यों के घटते शारीरिक स्टेमा उपर से भाग दौड़ की जिंदगी, ख़ान पान में अनियमितता ने मानों मनुष्यों समेत पशु पक्षियों को भी यह पक्षुआ हवा के साथ कड़ाके की ठंड ने किसानों,पशुपालकों को ‌अपने प्राण बचाने के लिए मजबुर कर दिया है ।

- Sponsored Ads-

राज्य स्वास्थ्य समिति के साथ मौसम विभाग ने पत्र जारी कर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस कराके की ठंड में जरुरत और अतिआवश्यक कार्यों से हीं घर से बाहर निकलें।

मौसम का बदला मिजाज ठंड से रहें सावधान थोड़ी सी लापरवाही से आप पर सकते हैं खतरों में 2घर से बाहर निकलते हैं तो नाक में मास्क,कान,गला में मौफलर या गमछा लपेट कर,पैर में जुता मौजा पहन कर,शरीर में गर्म कपड़े,सुसुम पानी गर्म और ताजा भोजन के अलावे जरूरत के हिसाब से चिकित्सकों से प्रामर्श लेने की आग्रह को किया है।

 

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्ल्व झा की रिपोर्ट

 

Share This Article