डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में लगभग छह माह से अज्ञात चोरों का आतंक जारी रहने से क्षेत्र वाशियो में जहां त्राहि-त्राहि मचा हुआ है वहीं अभी तक में पुलिस को एक भी मामलों में सफलता नहीं मिलने से लोगो के द्वारा पुलिस के प्रति तरह तरह के नकारात्मक सोच भी पनपने लगें हैं।
हालिया मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के डीह पर पंचायत के वार्ड नं 5 राजीव सिंह के आंगन से दो हैंडपंप, मनीष कुमार सिंह के आंगन से एक हैंडपंप वहीं एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान रंजन कुमार के भी हैंडपंप को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लेने से संबंधित मामला सामने आया है।
पीड़ित लोगों ने इस संबंध में बताया कि सोमवार को जब हम लोग रात में खाना खा कर सोने चले गए तो अज्ञात चोरों के द्वारा एक हीं रात में तीन लोगों के घर के आगे आंगन में लगे हेंडपंप को खोल कर चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में राजीव सिंह, मनीष कुमार, रंजन कुमार ने बताया कि मंगलवार को अहले सुबह जब सोकर उठे तो देखा कि हैंडपंप नहीं है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट