डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने इसको लेकर समस्तीपुर साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है ।

घटना के संबंध में जिलाध्यक्ष अनुपम सिंह का बताना है कि एक युट्यूबर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर चिराग पासवान और उसके फोटो पर कॉमेट के माध्यम से 20 जुलाई को बम से उड़ाकर हत्या करने की धमकी दी है । कमेंट करने वाले लड़के का नाम टाइगर मिराज इदरीश है। इर्दिश के नाम से कमेंट किया गया है । जिलाध्यक्ष का बताना है कि चिराग पासवान की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें इस तरह की धमकी दी गई है ।
अगर पुलिस 24 घंटे के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं करती है तो लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर चक्का जाम करेंगे ।
इस बाबत पूछे जाने पर साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया की लोक जनशक्ति (रामबिलास )के ज़िलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह ने एक आवेदन दिया है इस मामले मे साइबर थाना भी जाँच करेगा वैसे पटना साइबर थाना मे प्राथमिकी दर्ज़ हो गया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट