डीएनबी भारत डेस्क
जिला प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद बेगूसराय में हथियार प्रदर्शन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसी कड़ी में बेगूसराय में एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया जिसमें कुछ युवक बंद कमरे में संगीत की धुन पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा पिस्टल लहराया जा रहा है। वायरल वीडियो छौराही थाना क्षेत्र की बताई जा रही है ।
तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह तीन चार की संख्या में युवक हथियार का प्रदर्शन कर रहे हैं । वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने तत्काल डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए तथा हथियार का प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को चिन्हित गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं ।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी वायरल वीडियो के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर जेल भेजा गया है । वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई मे जुट गयी है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया हथियार का प्रदर्शन संगीन जुर्म है इसमें आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बब्लू की रिपोर्ट