अपनी मांगों को लेकर ग्राम रक्षादल के सदस्य 22 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पर करेंगे घेराव

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/अपनी मांगे नहीं माने जाने से नाराज ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के द्वारा 22 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करेंगे। उसके पहले ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र द्वारा आज बेगूसराय के समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे जिला भर के ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने हिस्सा लिया। बताते चले कि वर्षों से ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र सरकार के निर्देश पर काम करते आ रहे है।

अपनी मांगों को लेकर ग्राम रक्षादल के सदस्य 22 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पर करेंगे घेराव 2पर मानदेय और स्थाई करण की उनकी मांग पर सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गई है। जिससे नाराज ग्राम रक्षा दल के सदस्य लगातार धरना और प्रदर्शन करते आ रहे है। इसी का परिणाम है कि सरकार से अपनी मांग को मनवाने के लिए आगामी 22 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास के घेराव का निर्णय लिया है। इसके पहले सोमवार को बेगूसराय के ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन के कार्यक्रम का आयोजन किया।

- Sponsored Ads-

अपनी मांगों को लेकर ग्राम रक्षादल के सदस्य 22 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पर करेंगे घेराव 3इस संबंध में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने बताया कि 2012 से बिहार सरकार के नेतृत्व में ग्राम रक्षा दल के सदस्य जिला पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी के द्वारा करोना जैसी महामारी से लेकर रात्रि प्रहरी और संध्या प्रहरी के रूप में अपनी सेवा देते आ रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डबल इंजन की सरकार द्वारा लगातार ग्राम रक्षा दल के लिए कुछ न कुछ करने का आश्वासन दिया गया। बाबजूद इसके उन लोगो को न तो कोई मानदेय दिया गया न ही उनका स्थाई करण किया गया।

अपनी मांगों को लेकर ग्राम रक्षादल के सदस्य 22 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पर करेंगे घेराव 4जिसको लेकर आज हम लोगो के द्वारा समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। आगामी 22 नवंबर को उन लोगो के द्वारा स्थायीकरण और मानदेय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। अब तक उनलोगों को सिर्फ आश्वाशन के सिवा कुछ भी हाथ नहीं आया है। जिसको लेकर उनलोगी ने धरना प्रदर्शन और मुख्यमंत्री आवास के घेराव के साथ सामूहिक उपवास का निर्णय लिया है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article