महज दो डिसिमिल जमीन के लिए रणक्षेत्र बना नालंदा का यह इलाका

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र इलाके के बैंक कॉलोनी में उस वक्त अचानक अफरा-तफरी मच गई जब अचानक 2 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर दो गुट में रोड़ेबाजी हो गई। थोड़ी देर के लिए बैंक कॉलोनी का इलाका रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। गौरतलब है कि अर्जुन गोप और कृष्णा यादव के बीच 2 डिसमिल जमीन का विवाद पिछले कई महीनों से चल रहा है। इस 2 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर दोनों के बीच समझौता भी हुआ। बावजूद रविवार को राजू यादव बृजेश कुमार विकास कुमार समेत दस की संख्या में लोगों ने अर्जुन गोप के भतीजे संटू यादव के ऊपर हमला कर दिया।

- Sponsored Ads-

बताया जाता है कि संटू यादव मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए 10 की संख्या में बदमाशों ने यादव के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे संटू यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। संटू यादव के परिजनों के द्वारा 112 को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस टीम के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। वही इस रोड़ेबाजी करते हुए बदमाशो ने एक मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।

नालंदा से ऋषिकेश 

Share This Article