बेगूसराय के अर्धकुंभ स्थली सिमरिया गंगा घाट पर मुंडन संस्कार कराने को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

 

अहले सुबह से ही बेगूसराय के अलावा लखीसराय,शेखपुरा, समस्तीपुर,दरभंगा,मधुबनी,सहरसा, सुपौल,पूर्णियां समेत अन्य जिलों से बड़ी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया था।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के अर्धकुंभ स्थली में शुभ मुहुर्त को लेकर सबसे अधिक मुंडन कराने वालों की भीड़ बुधवार को उत्तर वाहिनी कल कल करती सिमरिया गंगा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।अहले सुबह से ही बेगूसराय के अलावा लखीसराय,शेखपुरा, समस्तीपुर,दरभंगा,मधुबनी,सहरसा, सुपौल,पूर्णियां समेत अन्य जिलों से बड़ी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया था।यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।

Midlle News Content

आने वाले लोगों की भीड़ एवं वाहनों की अधिकाधिक संख्या होने के चलते सिसरिया गंगा घाट में जगह के लिये भी मारामारी हो रही थी।सिमरिया गंगा घाट का पूरा इलाका मधुर पारम्परिक गीतों से गूंज उठा.सिमरिया गंगा घाट में उमड़ी भीड़ को लेकर पूरे दिन होटल वालों की चांदी रही।घंटों इंतजार करने के बाद लोगों को होटल में खाने का सामान नहीं मिल रहा था। वहीं घाट पर नहीं थी कोई सुविधा। दिन भर सिमरिया गंगा घाट पर अफरा-तफरी मचा रहा।वहीं सिमरिया घाट पर सर्वत्र गंदगी,कूड़ा-कचरा और मल-मूत्र से उठते दुर्गंध के बावजूद लोग मजबूरीवश धार्मिक अनुष्ठान के कार्य में लगे रहे।

वहीं सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहने के कारण वाहन चालकों की मनमानी से लोग परेशान रहे.सभी प्रकार के वाहन धड़ल्ले से धूल-धुक्कड़ उड़ाती आ-जा रही थी।जिसके कारण पैदल यात्रियों को काफी परेशानी हुई.खास करके घाट किनारे खड़ी सैकड़ों मोटरसाइकिल आने-जाने वालों की राहों में मुश्किलें पैदा कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय गोताखोरों की दल ने लोगों को गहरे पानी में नहीं जाने की हिदायत करते रहे।

गोताखोर अनील कुमार,मनीष कुमार,अर्जून कुमार,कृष्ण कुमार, जाटो निषाद, भरत कुमार सहित अन्य मुस्तैद रहे। वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन, थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह, एफसीआई ओपी अमित कुमार कांत एवं घाट संवेदक सिमरिया घाट दिलीप कुमार सहित अन्य सभी निकटतम से नज़र बनाए रखे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -