डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला के प्रतिमा को लेकर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से प्रेरित होकर बेगूसराय जिला के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कहीं अखंड नौ दिवसीय नवाह यज्ञ तो कहीं अष्टयाम यज्ञ तो कहीं रामायण गोष्ठी तो कहीं सुन्दर काण्ड के पाठ से सराबोर वीरपुर में बहते सिता राम सिता राम के रस धारा में
एक पल अपने आप को डुबकी लगा लेने कि प्रबल इच्छाशक्ति से लव रेश राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा मंगलवार को वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 10 भैरव स्थान में और वीरपुर पश्चिम पंचायत के महिनाथ स्थान में चल रहे नवाह यज्ञ में शामिल हुए।इस दौरान वीरपुर पूर्वी पंचायत के भैरव स्थान में आयोजित नवाह यज्ञ के कार्य समिति ने उन्हें चादर और फुल माला से सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में अपने इष्ट देवताओं को सामुहिक रूप से पुजा अर्चना करते रहने से मन, बुद्धि के साथ शारीरिक शुद्धि भी होती है। इसके साथ समाजिक सरोकार भी स्थापित होता है। मौके पर झुलन राय, फोटो झा,अनाथ प्रसाद सिंह,राजू झा, महेश मिश्र समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट