आईपीएस अधिकारी सदैव युवाओं के विकास पर चिंतनशील रहते हैं, बिहार के लिए संदेश देना और उस पर अमल करना एक नेक और बहादुरी का कार्य है – प्रभाकर कुमार राय
डीएनबी भारत डेस्क
प्रखंड क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत के बछवाड़ा गांव स्थित रामबाबू चौधरी के दरवाजे पर गुरूवार को लेट्स इंम्पायर की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता लेट्स इंम्पायर बेगूसराय के कोर्डिनेटर प्रभाकर कुमार राय ने किया। बैठक के दौरान विभिन्न पंचायत के युवा कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए बेगूसराय कोर्डिनेटर ने कहा कि सामाजिक संदेश देते हुए आईपीएस अधिकारी सदैव युवाओं के विकास पर चिंतनशील रहते हैं, बिहार के लिए संदेश देना और उस पर अमल करना एक नेक और बहादुरी का कार्य है, और उन्होंने ऐसा ही नेक कार्य बिहार के लिए कर रहे है। जिससे युवा को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके।
वही लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के स्टेट कॉर्डिनेटर राहुल कुमार सिंह ने कहा कि आईपीएस विकास वैभव सदैव युवाओं के विकास पर चिंतनशील रहते हैं। उन्होंने बिहार के युवाओं को लेट्स इंम्पायर बिहार के माध्यम से बेगूसराय के जीडी कॉलेज में आगामी 10 दिसम्बर को नमस्ते बिहार प्रथम बृहत जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर युवा कार्यकर्ताओ के द्वारा विभिन्न पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर आम लोगों को आमंत्रित करने का काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम को लेकर विभिन्न पंचायतों के लोगों द्वारा स समय पहुंचने का भरोसा दिलाया जा रहा है।
बैठक के दौरान शिशिर कुमार, सुमन चौधरी, श्याम दास, प्रिंस कुमार राय, सोनु चौधरी, राँबिन कुमार, दीपक सिंह, अजय कुमार, मनोज चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ताओ ने इस अभियान के संदर्भ में सकारात्मक चर्चा करते हुए कहा कि समाज के लिए सुखद अनुभूति यह हो रही है कि सभी क्षेत्रों से जुड़े लोगों का सार्थक सहयोग लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान को मिलने लगा हैं। इतना बड़ा सामाजिक संदेश पहली बार आईपीएस पदाधिकारी के द्वारा लेट्स इंस्पायर बिहार के रुप में दिया जा रहा है। वही युवा सदस्य ब्रजेश कुमार ने बताया कि बेगूसराय में लोगों में इस बात को लेकर उत्साह है की अभियान का पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। बेगूसराय के लाल आईपीएस विकास वैभव के प्रति जिले के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क