समस्तीपुर: जदयू लीडर तारिक़ रहमान बॉबी के निवास स्थान पर इफ्तार पार्टी का आयोजन

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर:शहर के धर्मपुर स्थित जदयू नेता तारिक रहमान बॉबी के निवास स्थान पर दावत – ए – इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। दावत – ए – इफ्तार पार्टी में जिले के जाने माने पत्रकारों ने शिरकत की। इधर पूछे जाने पर जदयू नेता तारिक रहमान बॉबी ने बताया कि इस समय माहे रमज़ान का बरकत महीना चल रहा है। इसी को लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।

समस्तीपुर: जदयू लीडर तारिक़ रहमान बॉबी के निवास स्थान पर इफ्तार पार्टी का आयोजन 2शिरकत करने वाले लोगों ने इफ्तार पार्टी के बाद देश में अमन व शांति के लिए दुआ मांगी।इफ्तार पार्टी के मौके पर जदयू नेता तारिक रहमान बॉबी के अलावा, शारिक रहमान लवली, अतिकुर रहमान, फैसल अहमद, बनारसी ठाकुर, आदिल रहमान खां,डॉ इश्तेयाक अहमद सन्नी,

समस्तीपुर: जदयू लीडर तारिक़ रहमान बॉबी के निवास स्थान पर इफ्तार पार्टी का आयोजन 3पत्रकारों में अफ़रोज़ आलम, एस एम जमील, तनवीर आलम तनहा, साकिब रहमान,ओम प्रकाश चुनचुन, एम नईमुद्दीन आजाद, बिस्मिल आरिफ़ी, मो सरफराज फाजिलपुरी, जहांगीर आलम, मो जमशेद, हसीब अहमद, कैसर खां, शाहील सफीक, मो चांद बाबू आदि मौजूद थे।

Share This Article