थानाध्यक्ष ने दफादार,चौकिदार के साथ लिया ग्राम रक्षा दल का साप्ताहिक परेड

DNB Bharat Desk

रविवार को थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत दफादार, चौकिदार के साथ पुलिस मित्र सह ग्राम रक्षा दल के कार्य कर्ताओं का साप्ताहिक परेड लेते हुए कहा समाने मुस्लिम भाइयों का बकरीद पर्व है।पर्व शांति पुर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए दफादारो,चौकिदारों के अलावे पुलिस मित्र सह ग्राम रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में सजग रहते हुए।

- Sponsored Ads-

थानाध्यक्ष ने दफादार,चौकिदार के साथ लिया ग्राम रक्षा दल का साप्ताहिक परेड 2मनचले युवकों, नशेरीयों, असामाजिक तत्वों, अफवाह फ़ैलाने वाले लोगों पर नजर रखते हुए फोरन पुलिस पदाधिकारी को सुचना देने का काम करेंगे।जब थाना अध्यक्ष संजीव कुमार से पुलिस मित्र सह ग्राम रक्षा दल के कार्यकर्ताओं के कार्यप्रणाली के संबंध में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला, दुर्गा पूजा आदि पर्व हो या शराब कारोबारीयों के खिलाफ सुचना देने की हो।या असमाजिक तत्वों के खिलाफ सुचना संग्रह हो सभी कार्यों में पुलिस मित्र सह ग्राम रक्षा दल का सहयोग सराहनीय रहा है।

थानाध्यक्ष ने दफादार,चौकिदार के साथ लिया ग्राम रक्षा दल का साप्ताहिक परेड 3

मौके पर मौजूद पुलिस मित्र सह ग्राम रक्षा दल के प्राणतिय उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि वीत्य वर्ष 2012-13 से लगातार समाज में समरसता कायम रहे।विधि व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सदैव तत्परता से काम किया हुं। इसके अतिरिक्त असमाजिक तत्वों, मनचले युवकों, नशेरीयों, शराब कारोबारियों के विरुद्ध सदैव सुचना संकलन, संभावित ठिकानों, शराब वगनष्टी करण जैसे कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहा हूं।

Share This Article