एचयूआरएल बरौनी इकाई में 54वें सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना एवं कार्यस्थल पर सुरक्षित माहौल को बढ़ावा देना था। इस दौरान हर्ल बरौनी इकाई के आस पास के क्षेत्रो में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षा प्रवृत्तियों को लेकर जागरूकता फैलाई गई।

सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह सोमवार को प्रशासनिक भवन के सामने मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को इकाई प्रमुख संजय कुमार गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के दौरान नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियां भी दी गई।
