बछवाड़ा के फतेहा गांव एनएच 28 पर धान से लदी अनियंत्रित ट्रक ने मारी पलटी, चालक गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat Desk

 

एनएच आई कर्मी का कहना है कि एनएच 28 पर लगी रेलिंग करीब 12 मीटर क्षतिग्रस्त हो गया है

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत के फतेहा गांव के समीप एनएच 28 पर शनिवार की सुबह धान से लदी अनियंत्रित ट्रक ने सड़क का रेलिंग तोड़ते हुए पलट गयी। हादसे में ट्रक का चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। ट्रक के पलटने से ट्रक में लदी धान का बैग एनएच 28 पर ही इधर उधर बिखर गया। जिससे एचएच 28 सड़क जाम हो गया।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा के फतेहा गांव एनएच 28 पर धान से लदी अनियंत्रित ट्रक ने मारी पलटी, चालक गंभीर रूप से घायल 2ट्रक पलटने की आवाज सुनकर आस परोस के लोग जमा हो गये और ट्रक से किसी तरह चालक को निकाल कर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वही सड़क जाम होते ही कुछ देर के लिए एनएच 28 पर अफरातफरी का माहौल हो गया । सड़क जाम होने के उपरांत सभी वाहन को वन वे होकर सभी गाड़ी निकलने लगा। घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया।

बछवाड़ा के फतेहा गांव एनएच 28 पर धान से लदी अनियंत्रित ट्रक ने मारी पलटी, चालक गंभीर रूप से घायल 3प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेघड़ा की तरफ से दलसिंहसराय की तरफ जा रही धान से लदी ट्रक फतेहा गांव के समीप एच एच 28 पर पहुंची तो कोई अज्ञात वाहन ने चकमा दे दिया। जिस कारण ट्रक अनियंत्रित होकर एनएच 28 पर लगे रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गयी।  ट्रक चालक सत्यपाल ने बताया कि बेगूसराय बखरी से 34 टन धान लेकर हरियाणा राइस मील जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक पलट गई। घटना की सूचना ट्रक मालिक को दे दिया गया है।

बछवाड़ा के फतेहा गांव एनएच 28 पर धान से लदी अनियंत्रित ट्रक ने मारी पलटी, चालक गंभीर रूप से घायल 4वहीं एनएच आई कर्मी का कहना है कि एनएच 28 पर लगी रेलिंग करीब 12 मीटर क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी शिकायत एनएचआई वी स्थानीय प्रशासन से कर चुके है। वहीं स्थानीय प्रशासन सड़क पर वाहन हटाने कार्य में लग चुकी थी।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article