डीएनबी भारत डेस्क
इस वक़्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां एक सीमेंट फैक्ट्री में एक मजदूर की ट्रक से दबने से दर्दनाक मौत हो गयी। मजदूर झारखंड का रहने वाला बताया जा रहा है।वही पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई थी कि अचानक वहां काम कर रहे मजदूर और ग्रामीणों ने फैक्ट्री पर तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया और पुलिस पर हमला बोल दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए

वही घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है।बात दे कि इसी सीमेंट फैक्ट्री में कुछ साल पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है।इस घटना को लेकर वहां के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।वही भारी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया है जहाँ खुद समस्तीपुर एएसपी संजय कुमार पांडेय घटनास्थल पर कैम्प कर रहे है।पुलिस ने भारी मोशक्कत के बाद ग्रामीण के चंगुल से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिवार को 10 लाख के मुआवजे की मांग पर अड़े हुए है।मृतक की पहचान झारखंड के पलामू जिला निवासी भोला चंद्रवंशी के 22 वर्षीय पुत्र सूर्यकांत कुमार के रूप में हुई। वही बार-बार मजदूर की मौत होने एवं प्रबंधक द्वारा साजिश के तहत सूचना छुपाने से आक्रोशित परिजनों द्वारा प्रबंधक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर भयंकर लाठीचार्ज किया जिसमें दर्जनों लोगों की घायल होने की जानकारी मिल रही है। कथित तौर पर पुलिस लाठीचार्ज से गुस्साये लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया। इसमें आधे दर्जन पुलिस की घायल होने की जानकारी मिल रही है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट