बेगूसराय में छेड़खानी का विरोध करना एक बच्ची को पड़ा महंगा, आरोपी ने पीटपीट कर किया घायल,इलाजरत

DNB Bharat Desk

 

पीड़ित लड़की की पहचान सिंघौल निवासी घूरन तांती की पुत्री सीता कुमारी के रूप में की गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में छेड़खानी का विरोध करना एक बच्ची को उस वक्त महंगा पर गया जब आरोपी ने पीट पीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया । घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव की है । पीड़ित लड़की की पहचान सिंघौल निवासी घूरन तांती की पुत्री सीता कुमारी के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

आरोप लगाया जा रहा है की सिंघौल गांव के ही रहने वाले परमिंदर महतो के द्वारा काफी समय से उक्त लड़की से छेड़छाड़ की जाती थी और लड़की जब इसका विरोध करती थी तो मारपीट भी की जाती थी। वीते शाम भी जब किसी काम से सीता कुमारी उसके घर की ओर जा रही थी तभी परमिंदर कुमार वहां पहुंच गया और बेवजह सीता कुमारी को पकड़ कर पिटाई करने लगा।

बेगूसराय में छेड़खानी का विरोध करना एक बच्ची को पड़ा महंगा, आरोपी ने पीटपीट कर किया घायल,इलाजरत 2परिजनों ने आरोप लगाया है कि इसके पूर्व भी परविंदर कुमार के द्वारा सीता कुमारी की तस्वीर को दूसरे दूसरे के मोबाइल में भेज कर वायरल किया जाता था और परिवार के लोग जब इसका विरोध करते थे तो परविंदर कुमार परिवार के लोगों को भी धमकी देता था और पिटाई करता था। फिलहाल पीड़ित पक्ष के द्वारा सिंघौल थाने में आरोपी के विरुद्ध लिखित रूप से आवेदन दी गई है । पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

Share This Article