डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई है जिसमे 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।जिन्हें इलाज के लिए परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है वही 2 लोगो की हालत नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया गया है।

हालांकि इस दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से बदमाशो ने फायरिंग भी की है।गनीमत ये रही कि इस फायरिंग की घटना में किसी को गोली नही लगी।घटना कर्पूरी ग्राम थाना छेत्र के मुकुंदपुर वार्ड 9 की है।वही जख्मी पीड़ित के भाई अहमद हुसैन ने बताया कि रात करीब 12,30 बजे मेरे भाई अख़लाक़ ने कॉल किया और उसने कहा कि पड़ोसियों के द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों को लेकर घर मे घुस गए है और घरवालों की भी पिटाई की है।
और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर रहे है।आरोप है कि पुरानी जमीन का विवाद है।इसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुँच मामले की छानबीन में जुट गई है।वही 9 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट