बेगूसराय के वीरपुर में सिगरेट उधार नहीं दिया तो किया जमकर मारपीट,10 हजार रुपए भी छिना,पुलिस जांच में जुटी

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/वीरपुर-किसी ने ठीक ही कहा है कि देख तेरे संसार की हालत किया हो गया भगवान।आज आदमी बना लफंगा नाच रहा है नर हो के नंगा। ऐसा ही एक मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर पंचायत के फजीलपुर गांव से समाज में बादशाहत कायम करने के लिए एक सिधा सादा फुटकर दुकान दार के साथ बदमाशों ने किया है।

- Sponsored Ads-

पीड़ित शनिश्चर यादव के पुत्र सुनील यादव ने अपने हि ग्रामीण दिनेश यादव के पुत्र सचिन यादव पर सिक्रेट उधार मांग पर देने से इंकार किया तो जमकर मारपीट कर 10 हजार रुपए भी छिन लिया और सर भी फोर दिया, मोबाइल भी छती कर देने से संबंधित आरोपों को लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

बेगूसराय के वीरपुर में सिगरेट उधार नहीं दिया तो किया जमकर मारपीट,10 हजार रुपए भी छिना,पुलिस जांच में जुटी 2इस संबंध में थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आलोक में जांचोपरांत मामला दर्ज कर आगे कि कारवाई शुरू कर दिया गया है।

Share This Article