डीएनबी भारत डेस्क
नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली गाड़ी संख्या 12424 राजधानी एक्सप्रेस के इंजन के ओएचई से संपर्क होने वाले इंजन में लगे पेंटो से जोरदार आवाज के साथ आग के गोले निकलने से परिचालन में आई बाधा। बछवाड़ा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार पर सुबह 6:18 बजे से राजधानी एक्सप्रेस रुकी है। चालक दल के सदस्य एच डी द्विवेदी एवं सहायक चालक अफरोज आलम ने बताया कि 6:18 बजे अचानक इंजन के ऊपर आग के गोले उठने से ट्रेन को तत्काल बछवाड़ा जंक्शन के प्लेटफार्म पर खड़ी की गई है।
विद्युत कर्षण विभाग बरौनी को सूचना देने के बाद बरौनी से तकनीकी विभाग की टीम पहुंची तत्पश्चात दूसरे इंजन की मदद से सुबह के 7:49 बजे पर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान कई गाड़ियां बाधित रही साथ ही साथ बछवारा जंक्शन के समीप 22 नंबर गुमटी भी तकरीबन डेढ़ घंटे तक बाधित रही। जिससे आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फिलहाल स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया गया है।
बछवाड़ा, बेगूसराय से सुजीत कुमार