खोदावंदपुर पुलिस की कार्रवाई में 80 बोतल विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फफोत गांव में की कार्रवाई।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिलावम के खोदावंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात कार्यवाई में फ़फौत गांव से 80 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। जबकि उक्त कार्यवाई में शराब कारोबारी फरार हो गया।

- Sponsored Ads-

इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि फ़फौत निवासी तारकेश्वर महतो का पुत्र प्रमोद कुमार अपने सहयोगी व ग्रामीण पवन महतो के साथ मिलकर विदेशी शराब का अवैध कारोबार करता है। जो एक बैग और बोरी में शराब को छिपाकर पवन महतो के घर के पीछे बांसबरी और लीची बगान में रखा है।

मामले की सत्यापन के लिए तत्क्षण प्रशिक्षु एसएई सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर खोजबीन किया तो पवन महतो घर के पीछे बांसबारी से एक बैग में तथा लीची बगान से एक बोरी में छिपकर रखा गया शराब बरामद किया।

जिसकी कुल संख्या 180 एमएल की 80 बोतल विदेशी शराब है। इस मामले में कारोबारी प्रमोद एवं पवन के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहद कांड दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम 

TAGGED:
Share This Article