सेवानिवृत होने पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित,प्रधानाध्यापक को दी गई सम्मान पूर्वक विदाई

 

हाई स्कूल नारेपुर के प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण चौधरी व प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर के प्रधानाध्यापक राम चन्द्र रजक को सेवानिवृत्त होने दी गयी विदाई

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित हाई स्कूल नारेपुर के प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण चौधरी व प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर के प्रधानाध्यापक राम चन्द्र रजक को सेवानिवृत्त होने के उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से मंगलवार अपने अपने विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । विदाई सह सम्मान समारोह में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिका , विद्यालय पोषक क्षेत्र के अभिभावक छात्र-छात्रा समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने शिरकत किया।

विदाई सह सम्मान समारोह में हाई स्कूल नारेपुर के प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण चौधरी व प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर के प्रधानाध्यापक राम चन्द्र रजक को विद्यालय परिवार व शिक्षक समुदाय के द्वारा सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।  हाई स्कूल नारेपुर में समारोह की अध्यक्षता सेवा निवृत्त शिक्षक शशिशेखर राय ने किया । वही मंच संचालन डॉ शिव नाथ प्रसाद ने किया । विदाई सह सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण चौधरी को अंग वस्त्र देते हुए फुल माला पहनाकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई ।

Midlle News Content

समारोह को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संध के पुर्व सचिव सुधाकर राय ने कहा कि शिक्षक समाज के वह मोमबत्ती होते हैं,जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देने का कार्य करते है । शिक्षा और शिक्षक एक दुसरे के पूरक होते है । अवकाश प्राप्त शिक्षक का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । सेवानिवृत्त के बाद शिक्षक जहां भी रहे स्वास्थ्य रहे । वही सेवा निवृत्त शिक्षक शशिशेखर ने कहा कि हम शिक्षक अपने अपने विद्यालय में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए बच्चो को शिक्षा देने का काम करते हैं । आज विद्यालय के प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त हो रहे है ।

विद्यालय परिवार उनके कार्यो को सदैव याद रखेगा । उनकी कुशल कार्य क्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणा श्रोत है । वही समारोह के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक सह साहित्यकार डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी ने कहा कि पौराणिक काल से ही गुरु ज्ञान के प्रसार के साथ साथ समाज के विकास का बीड़ा उठा रहे हैं ।  गुरू अज्ञान रुपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाने वाला सशक्त माध्यम होता है । उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संस्कार के ज्ञानदीप शिक्षक होते हैं । शिक्षक राष्ट्र के प्राण तत्व है एवं समाज के सफल मार्गदर्शन होते हैं । उन्होंने कहा कि विद्या नामक धन मनुष्य का सौंदर्य होता है,ये गुप्त से भी गुप्त धन है जिसका कभी कोई चोर चोरी नहीं कर सकता है । ये सेवानिवृत्त जरुर हुए है लेकिन सेवा के दायित्वों से नहीं ।

इनके मार्ग दर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी । वही प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर में प्रधानाध्यापक राम चन्द्र रजक के विदाई सह सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय परिसर की ओर से अंग वस्त्र व फुल माला से सम्मानित किया गया । समारोह के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक मोहन झा ने कहा कि सरकारी नौकरी कागज की कोठरी के समान है । इस कागज की कोठरी से बेदाग बच के निकल जाना सबसे बड़ा महान कार्य है । श्री रजक आज अपने कार्यकाल पुरा करते हुए बेदाग विद्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे हैं । बावजूद उन्हें समाज में रहकर शिक्षा का अलख जगाना होगा ।

वही समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाध्यापक ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में मुझे जहां भी जो जिम्मेदारी दी गयी उसे मैंने पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाए समेत छात्र-छात्राओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी । मौके पर राम नरेश चौधरी, उमेश कुंवर कवि,मनोरंजन कुमार राय,विनोद चौहान,श्रीमति रिंकू कुमारी,शिव नाथ प्रसाद,शिव कुमार, गौतम कुमार,विनय कुमार सिंह,मो. रहमतुल्लाह, विशेश्वर पासवान,राम चन्द्र राय,सियाराम महतो,अहिल्या देवी,मनोरंजन कुमार राय, देवनीति राय समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं व अविभावक मौजूद थे ।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -