अंचल नाजारत का नजीर ने नहीं सौंपा प्रभार,  काम बाधित, जनता परेशान

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय | खोदाबंदपुर अंचल नजारत का नजीर पंकज कुमार का स्थानांतरण बीतेदिनों समाहर्ता के आदेश से अन्यत्र हो गया है। तब से नाजीर द्वारा अपना प्रभार यहां के कर्मचारियों को नहीं दिया गया है ।जिसके कारण नजारत में ताला लगा रहता है। सारे अभिलेख उसमें बंद पड़े हैं ।जिसके कारण अभिलेखों का नकल जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है।  ऐसे लोगों की लंबी सूचीहै। जो बार-बार अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं ।

लेकिन यहां के अधिकारी और बाबू द्वारा उनका टरका दिया जा रहा है ।इस मामले में जब अंचल अधिकारी का पक्ष जानने के लिए उनके कक्ष में गया तो वह उपलब्ध नहीं थे ।प्रधान सहायक बागी सझा ने बताया दो-दो बार समाहर्ता को इस मामले में लिखा गया है लेकिन आज तक वह कर्मचारी प्रभार देने के लिए खोदाबंदपुर अंचल कार्यालय नहीं आया है। जिसके कारण काम बाधित है ।

- Sponsored Ads-

अंचल नाजारत का नजीर ने नहीं सौंपा प्रभार,  काम बाधित, जनता परेशान 2इसमें हम लोग क्या कर सकते हैं। इस मामले में जरूरतमंद लोगों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि इन दिनों खुदाबनपुर अंचल कार्यालय की स्थिति काफी बादतरहै। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कोई काम करना नहीं चाहते हैं ।इन लोगों ने डी एम से मांग किया है खोदाबंदपुर की आंचल कीबदहाली को दूर कर यथाशीघ्र जनता के कामों को निष्पादित करने का मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करें।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article