नालंदा:बर्खास्त के बाद जिले की सभी सेविका-सहायिका ने दिया सामूहिक इस्तीफा,किया जमकर प्रदर्शन 

DNB Bharat Desk

हड़ताल पर रहने वाली जिले की 38 सेविकाओं व तीन सहायिकाओं को सोमवार को चयनमुक्त कर दिया गया,चयनमुक्त की जानकारी मिलते ही जिले की सभी सेविका सहायिका मंगलवार को आईसीडीएस कार्यालय पहुंच कर सामूहिक इस्तीफा दिया।

डीएनबी भारत डेस्क

चार सूत्री मांग को लेकर पिछले एक माह से अधिक समय से जिले की सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं हड़ताल पर हैं। हड़ताल पर रहने वाली जिले की 38 सेविकाओं व तीन सहायिकाओं को सोमवार को चयनमुक्त कर दिया गया। चयनमुक्त की जानकारी मिलते ही जिले की सभी सेविका सहायिका मंगलवार को आईसीडीएस कार्यालय पहुंच कर सामूहिक इस्तीफा देते हुए जमकर हंगामा किया|

नालंदा:बर्खास्त के बाद जिले की सभी सेविका-सहायिका ने दिया सामूहिक इस्तीफा,किया जमकर प्रदर्शन  2इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया | इस मौके पर नालंदा आगनबाड़ी  सेविका सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष आशा कुमारी ने 4 सूत्री मांग को लेकर 9 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं | सरकार हम पर दबाब देने के लिए बर्खास्त कर रही है | आज हमलोग सामूहिक रूप से अपना अपना इस्तीफा सौपने आये हैं |

- Sponsored Ads-

नालंदा:बर्खास्त के बाद जिले की सभी सेविका-सहायिका ने दिया सामूहिक इस्तीफा,किया जमकर प्रदर्शन  3सरकार जब तक हमलोगों की बात नहीं मानेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा | डीपीओ ने बताया कि उनके स्तर से आंगनबाड़ी संघ की जिलाध्यक्ष से हड़ताल खत्म कर काम पर वापस लौटने के संबंध में वार्ता की गयी। लेकिन, हड़ताल से वापस लौटने को वे तैयार नहीं हुईं। इसके पहले सीडीपीओ स्तर से सेविकाओं से केन्द्र बंद रखने पर दो बार स्पष्टीकरण किया जा चुका है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article