समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने यातायात थाना का किया शुभारंभ,परिवहन नियमो का करना होगा पालन

DNB Bharat Desk

एसपी ने लोगों से ट्रैफिक नियम का रूल मानने और ट्रैफिक नियमों के तहत वाहन चलाने की अपील।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिला मे यातायात थाना का शुभारंभ कर दिया गया है। इसका उद्घाटन एसपी विनय तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया। ट्रैफिक थाने की कमान बंगरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी को सौंपी गई है। ट्रैफिक पुलिस को एक वाहन भी उपलब्ध कराया गया है।

थाना के उद्घाटन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि 6 अक्टूबर को बिहार सरकार का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। उसी आलोक में समस्तीपुर जनपद में भी ट्रैफिक थाना की अधिसूचना जारी हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देशित किया गया था कि 1 नवंबर को पूरे राज्यभर के हर जिलों में ट्रैफिक थाना का उद्घाटन होगा। आज से समस्तीपुर जिले में भी ट्रैफिक थाना का शुभारंभ कर दिया गया है। अब यहां ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर कानून की धारा संबंधित प्राथमिकी भी दर्ज होगी।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने यातायात थाना का किया शुभारंभ,परिवहन नियमो का करना होगा पालन 2एसपी ने लोगों से ट्रैफिक नियम का रूल मानने और ट्रैफिक नियमों के तहत वाहन चलाने की अपील की है। उन्होंने कहा की ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई भी होगी। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए समस्तीपुर पुलिस द्वारा शहर को सेक्टर और जोन में बांटा गया था उसे भी सख्ती से पालन कराया जाएगा। सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाना ट्रैफिक पुलिस का दायित्व है।

समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने यातायात थाना का किया शुभारंभ,परिवहन नियमो का करना होगा पालन 3उन्होंने बताया कि यातायात थाना में जिले भर के सड़क दुर्घटना से संबंधित बड़े केस को देखा जाऐगा। जैसे सड़क दुर्धटना में दो या दो से अधिक लोगों की मौत हो गई तो वह केस यातायात में दर्ज होगा। यातायात थाना में जल्द ही डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। अभी बंगरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी को कार्य भार सौंपा गया है। बंगरा थाना में भी जल्द ही नया थानाध्यक्ष भेजा जाएगा।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article